Tuesday 13 March 2012

जब तुम यूँ मुझसे आके मिले


काँटों में सुंदर फूल खिले
तुम जब यूँ मुझसे आके मिले
मह-मह महका मोजर-सा तन
चह-चह चहका गौरेया-मन
देखो ना सहजन सहज हुआ
अधरों के भीगे पात हिले
इक पतझर-सा आ ठहरा था
तुम बिन जीवन के उपवन में
अब आए हो तो देखो ना
कलियाँ भौंरों से गले मिले
धरती की धानी चूनर पर
गुलमोहर टेसू दमक उठे
फिर हुए शराबी आम्र-कुञ्ज
मदमस्त हवा के केश खुले |

No comments:

Post a Comment