Friday 11 December 2015

आजादी


लतरों मे छिपाकर
पालता है
मटर का पौधा
अपनी फलियों को
सिर से पाँव तक
ढँक देता है
मोटे हरे आवरण में
युवा होते ही उनके चिंतित होकर
और सावधानी बरतता है
ताकि न चढ़े किसी की नजर में
पारखी नजरों से नहीं छिप पाती
फलियों की मांसलता
वे तोड़ ले जाते हैं उन्हें
सारी बाधाओं को परे धकेलकर
रोता है पौधा
रोती हैं लतरें
हँसती है हरी मटर

आजाद होकर |

No comments:

Post a Comment