Saturday, 26 March 2016

सिंदूर

हर लड़की का सुंदर सपना
होता है सिंदूर
पूजा-पाठ का पवित्र अंग
होता है सिंदूर
सबसे प्यारा सबसे सुंदर रंग
होता है सिंदूर
सरसो से भी पीला
चन्दन से भी शीतल
उषा से भी शुभ
होता है सिंदूर
हर रूप रंग की स्त्री
करने लगती है
दिप दिप
जिसकी मांग में
होता है सिंदूर
वही ...
मांग में उगता सूरज
चिता की तरह जलने लगे
जलाने लगे स्त्री का अस्तित्व 
क्या कह सकेगी स्त्री
श्रृंगार सौन्दर्य
सुहाग सौभाग्य
और सुख सर्वस्व

होता है सिंदूर |

No comments:

Post a Comment