Thursday, 14 April 2016

प्रेम

प्रेम
संवेदनाओं और भावनाओं का
समुच्चय होता है
बीजगणित प्रमेय नहीं 
कि हल लिया जाए
तय फार्मूले से
और से दे दिया जाए अंक
अपने हिसाब से
इसे समझने के लिए
दिमाग नहीं
दिल की जरूरत होती है |


No comments:

Post a Comment