Saturday, 11 July 2015

भरोसा


पूरवा हवा झकझोर रही है
सेमल को
लंबी पेंगे ले रहे हैं पत्ते
निश्चिंत भरोसे टहनियों के
टहनियाँ भी झूल रही हैं
डालियों के भरोसे
डालियाँ भी डोल लेती हैं
जरा-जरा भरोसे तने के
तना स्थिर है
जानता है
दबाना पड़ता है घर के मुखिया को
अपनी इच्छाओं का
उद्दाम वेग
पूरे कुनबे की सुरक्षा के लिए
वह टटोलता है अपने हजारों
नन्हें जड़ पैरों से माँ धरती को
और छोड़ देता है अपने आप को
उसके भरोसे |


No comments:

Post a Comment